संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 17 Jul 2023 12:41 AM IST
आटा (जालौन)। संदिग्ध हालात में युवक का शव तालाब में पड़ा मिला। तालाब किनारे रखे कपड़े व चप्पल देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला। युवक के जेब में रखी पर्ची से मिले फोन नंबर से युवक की पहचान हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना व कस्बा स्थित बने लाला हरदौल उपवन में रविवार को एक युवक का शव तालाब में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तालाब से बाहर निकाला। मृतक के कपड़ों की जेब में मिली पर्ची में लिखे मोबाइल नंबर से संपर्क किया तो उसकी पहचान ललितपुर जिले के तलउआ निवासी रामनरायण (38) के रूप में हुई। परिजनों ने फोन पर पुलिस को बताया कि वह पांच दिन पहले मजदूरी करने के लिए उरई गया था। आटा कैसे पहुंचा इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि वह ही घर में कमाने वाला था। काम धंधा न चलने से वह उरई आ गया था। उसकी दो पुत्रियां हैं। उसकी मौत से पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।