संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 30 Jul 2023 11:49 PM IST
कदौरा। आजादी के अमृत वर्ष पर ब्लॉक क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर बनाने की योजना है। अभी तक दो दर्जन से अधिक अमृत सरोवर पूरे हो चुके है। इनमें कई बदहाल पड़े हैं। तो कई बजट के अभाव में अधूरे हैं। इधर स्वतंत्रता दिवस पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत की जानी है। 9 अगस्त से 15 अगस्त तक गांवों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रदेश सरकार ने आजादी के अमृत वर्ष के अवसर पर मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन के संदेश के साथ मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। 9 से 15 अगस्त तक के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की ओर से तय किए गए। पंच प्रण के प्रति गांव व शहर के लोगों को संकल्पबद्ध किया जाएगा। वसुधा वंदन करते हुए पौधे लगाए जाएंगे। वीरों के वंदन के भाव के साथ स्वाधीनता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों के परिजनों को सम्मान किया जाए।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर पर अमृत सरोवर व ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित होना है। अमृत सरोवर से मिट्टी लेकर कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान कहीं पर किसी अमृत सरोवर में साफ-सफाई व किसी अन्य संसाधन का अभाव है। तो उसे जल्द कराया जाएगा।