उरई। संस्कृत प्रतिभा खोज की जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में किया गया। मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी रविदत्त दीक्षित ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से संस्कृत छात्रों और अन्य विद्यालयों के छात्रों के मन में संस्कृत के प्रति जुड़ाव बढ़ता है।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ। वैदिक मंगलाचरण से मोहित मिश्रा व रोहित चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम के सभापति डॉ शालिग्राम शास्त्री व अन्य अतिथियों ने माता सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। इसके बाद सर्वप्रथम संस्कृत गीत प्रतियोगिता हुई। निर्णायक डॉ. शालिग्राम शास्त्री, डॉ, सर्वेश शांडिल्य, प्रकाश पांडेय ने प्रथम स्थान आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के छात्र हर्षनारायण द्विवेदी, द्वितीय स्थान अभिषेक दीक्षित, तृतीय स्थान अनुज मिश्रा के लिए चयन किया।
संस्कृत वाचन प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. शिवसंपत द्विवेदी, सुरेश चंद्र शुक्ला, मोनू मिश्रा ने प्रथम स्थान के लिए मुरलीमनोहर, द्वितीय स्थान पर कपिल त्रिपाठी व तृतीय स्थान सुखदेव दीक्षित को चुना। संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निर्णायक रामलखन पाठक, डॉ. सर्वेश शांडिल्य, डॉ. शिवसम्पत द्विवेदी ने प्रथम स्थान के लिए अगम तिवारी ,द्वितीय स्थान के लिए सरस मिश्र एवं रोशनी बाथम, तृतीय स्थान के लिए अनुज त्रिपाठी को चुना। इस प्रतियोगिता में 250 से ज्यादा संस्कृत विद्यालय तथा अन्य विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के संयोजक और कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. पूर्णेंद्र मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया।