संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 03 Jul 2023 11:37 PM IST
कोंच। सड़क पर पड़े कटे पेड़ ने एक परिवार में खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया। एक बाइक सवार युवक की पेड़ से टकराने से मौत हो गई। युवक की दस दिन पहले ही शादी हुई थी। सोमवार शाम को ही वह अपनी पत्नी को ससुराल से घर लेकर आया था।
नगर में कैलिया बाईपास मार्ग पर स्थित डॉ वीरेंद्र स्वरूप जूनियर हाई स्कूल के निकट मुख्य मार्ग पर पड़ा एक बड़ा पेड़ बाइक सवार युवक के लिए काल बन गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमड़ा ठाकुरपुर निवासी 22 वर्षीय युवक विशाल पुत्र दरबानी परिहार सोमवार की रात करीब नौ बजे बाइक से उरई में रहने वाले मामा के घर से लौटकर उक्त मार्ग से होकर घर आ रहा था। अंधेरे में सड़क पर पड़ा पेड़ उसे नजर नहीं आया और उसकी बाइक उस पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराकर बाइक कुछ दूर जाकर खंदक में जा गिरी। इसके चलते विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल नागेंद्र कुमार त्रिपाठी व खेड़ा चौकी प्रभारी बलराम शर्मा मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से उसे सीएचसी लेकर गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उसकी शादी 23 जून को हुई थी।
