उरई। शहर के स्टेशन रोड पर पालिका ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया। जिसमें कई लोगों को चेतवानी दी गई। सड़क किनारे ठेले लगाकर अतिक्रमण जमाए हुए लोगों को सड़क से दूर रहने की हिदायत दी।
शिकायत के बाद घर के बाहर पक्के चौतरे पर बुलडोजर चला। दोबारा अतिक्रमण मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतवानी दी। सफाई निरीक्षण ओमप्रकाश चौधरी और कर अधीक्षक गणेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि अब शहर में अतिक्रमण को लेकर लगातार अभियान चलाया जाएगा।
वहीं रविवार को विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा मोक्षधाम से 200 लोगों की सालों से रखीं अस्थियों को बेतवा नदी में विसर्जन के लिए ले जाएंगे। इसे लेकर सफाई निरीक्षक ने 20 लोगों की टीम के साथ सफाई अभियान चलाया। जिसमें मोक्षधाम सालों से खड़ी घास फूंस को हटवाया गया। उन्होंने बताया कि नगर भर में नवरात्रि को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए 100 लोगों की टीम लगाई गई है। सड़क पर कहीं मूर्ति न रखी जाए। इसके लिए हर मोहल्ले में खाली पड़े प्लॉटों को साफ किया जा रहा है। जलभराव की समस्या को दूर किया जा रहा है। छिड़काव भी करवाया जा रहा है।