उरई। काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देशन पर जिला बारसंघ अध्यक्ष गिरीश कुमार श्रीवास्तव, महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में दूसरे दिन अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय के बाहर मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक का पुतला दहन किया और पुलिस व सरकार विरोधी नारे लगाए है।
हापुड़ कांड को लेकर अधिवक्ताओं ने तीन दिवसीय आंदोलन का एलान किया है। इसके तहत मंगलवार को दूसरे दिन भी जिला बारसंघ के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। जिला न्यायालय के सामने मुख्य सचिव व डीजीपी का सयुंक्त पुतला फूंककर विरोध जताया। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार हमारी 5 सूत्री मांगे पूरी नहीं करती हम लोगों की कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी, हम लोग अपना आंदोलन जारी रखेंगे। अधिवक्ताओं का कहना है कि राजस्थान सरकार ने अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू कर दिया है। वैसे ही यूपी सरकार भी अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करे।
इस दौरान हेमंत द्विवेदी, धीरेंद्र तिवारी, विश्वदीप राव, हरीबाबू, मनोज, पंकज, सोमेंद्र पाल, अरविंद दोहरे, राघवेंद्र सिंह, सोबरन, मैराज सिद्दीकी, भारत यादव, सुरेश गौतम, वीरेंद्र चतुर्वेदी, राजाराम ज्ञानी, विशंभर दयाल,संजीव तिवारी, प्रभात पटैरिया, राजेश चतुर्वेदी, अंशुमान दीक्षित, इंद्रजीत, लोकेंद्र कुशवाहा, मतलूब चंदेल, प्रियंका, सोनिया, रीमा, आराधना, अस्मिता, ज्योति, अवंतिका, अलीशा सईद आदि मौजूद रहे।
अधिवक्ताओं को मनाते रहे पुलिस अधिकारी।
कालपी। हापुड़ की घटना के विरोध में कालपी के अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन मंगलवार को तहसील परिसर में सिविल न्यायालय तथा राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं द्वारा पुतला दहन की सूचना पर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर पुलिस फोर्स के साथ डट गए। सिविल कोर्ट के पास अधिवक्ताओं के चेंबर में सीओ,प्रभारी निरीक्षक ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष जयकिशोर कुलश्रेष्ठ, रामकुमार तिवारी, अपूर्व शरद श्रीवास्तव, सेवाराम, मोहनलाल सलोनिया, सफीक मंसूरी आदि के बीच सौहार्द पूर्वक तरीके से लंबी बातचीत हुई। पुलिस अधिकारी चैंबर में बैठकर अधिवक्ताओं को समझाते रहे।
पुतला फूंककर गरजे अधिवक्ता
जालौन। हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के अध्यक्ष जंगबहादुर सिंह और नवीन बार एसोसिएशन तहसील जालौन के अध्यक्ष श्री गोविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में अधिवक्ता तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं। जिसके दूसरे दिन अधिवक्ताओं की पांच सूत्रीय मांगें पूरी न होने पर अधिवक्ताओं ने एक बार फिर मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक का पुतला तहसील व मुंसिफ कोर्ट के बाहर फूंका। इस दौरान ध्रुव प्रताप सिंह गुर्जर, राघवेंद्र मोहन चतुर्वेदी, महेश सोनी, पुष्पेंद्र यादव, नमन, मुलायम सिंह, जीतेंद्र यादव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, नौशाद खान, भूपेंद्र लिटोरिया, रमेशचंद्र जाटव, अनिल तिवारी, रमेशचंद्र श्रीवास्तव, लक्ष्मी चंद्र मिश्रा, कमलेश सेंगर, सुभाष मिश्रा, विद्यासागर पांडेय आदि मौजूद रहे।
अधिवक्ताओं ने कार्रवाई की मांग की
कोंच। कोंच बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन की अगुवाई में जुटे वकीलों ने उरई रोड स्थित मुंसिफ कोर्ट के गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी का पुतला फूंका। इस दौरान महामंत्री नरेंद्र पुरोहित, जितेन्द्र पांडेय, विनोद कुमार निरंजन, रामबिहारी श्रीवास्तव, राघवेंद्र निरंजन, जितेंद्र गुर्जर, अरुण मिश्रा, ओमप्रकाश अग्रवाल, इंद्रजीत राठौर, राजकुमार गोयल, अरुण वाजपेयी, अंकुर पटेल आदि ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा।