संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 22 Aug 2023 11:55 PM IST
एट(जालौन)। करंट लगने से सरस्वती विद्या मंदिर एट के प्रधानाचार्य की मौत हो गई।
झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र के सेसा गांव निवासी देवेंद्र कुमार दुबे (55) एट कस्बा स्थित सेठ भगवती प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। वह दो वर्ष से एट कस्बे में रह रहे थे। सोमवार की देर रात उनके घर की लाइट बंद हो गई। जिससे वह इनवर्टर के पास से तार देखने लगे। तभी करंट लगने से वह अचेत हो गए। पत्नी उन्हें कस्बे के एक निजी अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से पत्नी सरोज बेटा अक्कू पुत्री दीक्षा सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पहले वह बरुआसागर से एट ट्रांसफर होकर आए थे। वह स्कूल के पास ही मकान लेकर रह रहे थे।