संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sat, 20 May 2023 12:15 AM IST
उरई। आयुष्मान योजना समेत स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का वास्तविक लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है या नहीं, इसका सर्वे किया जा रहा है। इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से सर्वे के लिए टीम जनपद पहुंची। टीम में योजना की मुख्य अन्वेषक उर्वशी सिरोही के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम चार दिवसीय दौरे पर आई। टीम ने आयुष्मान योजना में चयनित अस्पतालों में जाकर डाटा एकत्रित किया और लाभार्थियों से बात की।
टीम ने पंजीकृत अस्पतालों में आईपीडी में भर्ती मरीजों से योजना के संबंध में पूछताछ भी की। योजना के अंतर्गत अस्पताल मेंदी जा रही सुविधाओं का भी सर्वेक्षण किया। कुछ लाभार्थियों ने बताया कि विवाह प्रमाणपत्र न होने के कारण उनका आयुष्मान कार्ड बनने में दिक्कत आ रही है। जबकि उनके पति व अन्य परिवारीजनों का आयुष्मान कार्ड बना है।
सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि सर्वे में सहयोग करने के लिए एसीएमओ डॉ. अरविंद भूषण एवं आयुष्मान योजना के डीपीसी डॉ. आशीष झा को नामित किया गया है। जो टीम के साथ भ्रमण करते हुए फील्ड सर्वे एवं डाटा संग्रहण में संबंधित टीम को सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण का कार्य 17 मई से शुरू हो चुका है, जो शनिवार तक जारी रहेगा।