कोंच। महेशपुरा रोड पर कोंच की ओर आ रही सवारियों से भरी वैन रास्ते में टूटे पड़े भारी-भरकम पेड़ से टकरा गई। इससे वैन में बैठे एक ही परिवार के नौ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बुधवार को पूजा कार्यक्रम में शामिल होने महातवानी से कुछ लोग पचीपुरा धौरपुर गांव गए थे। पूजा करके रात करीब नौ बजे वैन में सवार होकर गांव लौट रहे थे। महेशपुरा रोड पर सेठ बद्रीप्रसाद डिग्री कॉलेज के पास आंधी-पानी से टूटकर बीच सड़क पर गिरे भारी-भरकम पेड़ को देखकर ड्राइवर के हाथ-पांव फूल गए। उसने वैन को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन वैन पेड़ से जा टकराई।
इससे वैन में सवार ओमकार, मुन्नीलाल, मिथिला, बबली, आदेश, राधेश्याम, करन सिंह, पिंकी, आरती गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल एक ही परिवार के बताए गए हैं। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।