उरई। सहकारिता चुनाव में प्राथमिक कृषि व ऋण सहकारी समितियों में जिला स्तरीय सहकारी संस्था जिला थोक केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड जालौन के चुनाव में सहकार भारती का दबदबा रहा। सहकार भारती के जिलाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत सभापति, उप सभापति पर अजय महतेले समेत सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह राजावत व पूनम सिंह उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लखनऊ के प्रतिनिधि बने हैं।
शुक्रवार को जिला थोक केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड जालौन प्रबंध समिति का निर्वाचन चुर्खी रोड स्थित कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी भीमसेन की देखरेख़ में हुआ। राहुल समाधिया, उत्तर प्रदेश सहकारी यूनियन पीसीयू के प्रतिनिधि निर्वाचित हुए। तिलहन सहकारी संघ लखनऊ के लिए संतोष प्रजापति व जिला सहकारी बैंक जालौन के लिए नेहा उपाध्याय को प्रतिनिधि चुना गया।
इसके अलावा उरई क्षेत्र से पूनम राजकुमार सिंह, अजय महतेले, कालपी क्षेत्र से प्रतिभा पांडे, शत्रुघ्न सिंह यादव, माधौगढ़ क्षेत्र से राकेश सिंह, वरुण द्विवेदी, कोंच क्षेत्र से शैलेंद्र कुशवाहा, नेहा उपाध्याय, प्रमोद कुमार व जालौन क्षेत्र से राजा सिंह सेंगर, उपेंद्र सिंह राजावत को प्रबंध समिति का सदस्य चुना गया।
इस दौरान सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान लाल प्रताप सिंह, युद्धवीर कंथरिया, सूर्यनायक, राजा सिंह, सोमेश सिंह जादौन, श्यामकरण प्रजापति, मनोज प्रजापति आदि मौजूद रहे।