ऊमरी (जालौन)। घर के बाहर बैठे वृद्ध की आवारा सांड़ ने जान ले ली। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया।
गोहन थाना क्षेत्र के नावर गांव निवासी राजनारायण तिवारी (65) शुक्रवार की शाम घर के बाहर बैठे थे, तभी आवारा सांड़ ने उन्हें उठाकर पटक दिया। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि पत्नी सुरजा देवी का पहले ही निधन हो गया था। वह तीन पुत्रों के साथ घर पर रहकर जीवन यापन कर रहे थे। उनकी मौत से पुत्र अखिलेश, अनिल, गोविंद सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बड़ी संख्या में घूम रहे आवारा सांड़
ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदारों की अनदेखी से गांव में बड़ी संख्या में सांड़ खुलेआम घूम रहे हैं। ये किसी को भी वह अपना शिकार बनाकर घायल कर देते हैं। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। इसी कारण यह हादसा हो गया।