संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत सात राजकीय विद्यालयों में बहुउद्देश्यीय सभागार (मल्टीपरपज हॉल) का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 48.50 रुपये प्रति विद्यालय मंजूरी दी गई है। इसमें से आधी धनराशि आवंटित भी कर दी गई है। कार्यदाई संस्था नामित कर जल्द काम शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रोजेक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज कदौरा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उरई, राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा, राजकीय इंटर कॉलेज डकोर, राजकीय इंटर कॉलेज कुसमिलिया, राजकीय इंटर कॉलेज गोहन, राजकीय इंटर कॉलेज बाबई में बहुउद्देश्यीय सभागार बनाने की मंजूरी दे दी गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित का कहना है कि हर विद्यालय में बहुउद्देश्यीय सभागार के लिए 48.50 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। इसमें 24.25 लाख रुपये हर विद्यालय को आवंटित भी कर दिए गए हैं। कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल को नामित किया गया है। कार्यदाई संस्था को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बहुउद्देश्यीय सभागार बनने के बाद कई प्रकार की गतिविधियां, मीटिंग, इनडोर गेम आदि हो सकेंगे। साथ ही बच्चों और शिक्षकों को भी सुविधा मिलेगी। इस दौरान आकर्षक लाइटिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही मीटिंग करने के लिए मंच आदि भी बनाया जाएगा।