संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 17 Oct 2023 11:59 PM IST
उरई। एंटी करप्शन टीम द्वारा कालपी कोतवाली में तैनात सिपाही प्रमलेश कुमार को मंगलवार को टीम ने छह हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। सिपाही के पकड़े जाने से जिले में पुलिस महकमें की खाफी किरकिरी हुई है। जिस पर एसपी डॉ. ईरज राजा ने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि आरोपी सिपाही पर जल्द ही बर्खास्तगी की कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पुलिस कर्मी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाए। अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। शासन व कानून के हिसाब से अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करें।
कई लोगों को परेशान कर रहा था सिपाही
एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वत लेते पकड़े गए सिपाही के बारे में क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि वह अक्सर हाईवे पर ट्रक चालकों से ओवरलोड के नाम पर वसूली करता था। जिससे प्रतिदिन आने वाले ट्रक चालक परेशान थे। अधिकतर ट्रक चालकों से वह इंट्री फीस के नाम पर मासिक वसूली भी करता था।