जालौन। विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाएं और शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचें। यह बात बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय उरगांव, कंपोजिट विद्यालय सिहारी पडैया व कन्या प्राथमिक विद्यालय मुरलीमनोहर का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों को दिए। निरीक्षण के दौरान सिहारी पडै़या का विद्यालय बंद मिला तो उरगांव में शिक्षक अनुपस्थिति मिले।
ग्रामीण क्षेत्र में संचालित स्कूलों की हकीकत जानने के लिए शनिवार को बीएसए चंद्रप्रकाश ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम बीएसए सुबह 7.55 बजे कंपोजिट विद्यालय सिहारी पडैया पहुंच गए। गांव के ही बच्चे के पास विद्यालय की चाबी होने के चलते स्कूल तो खुल गया लेकिन उस समय तक कोई भी शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचा था। इंतजार करने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, रमेशचंद्र, रेखा व कल्पना देवी उपस्थित हो गए। जबकि सवा आठ बजे तक अजय, किरन, आरती के न आने पर बीएसए ने उन्हें अनुपस्थित कर दिया। इसके बाद बीएसए प्राथमिक विद्यालय उरगांव पहुंचे।
जहां शिक्षक अमित कुमार उपस्थित मिले जबकि शिक्षामित्र व सहायक अध्यापक अनुपस्थिति मिले। ग्रामीण क्षेत्र में निरीक्षण करने के बाद वह सुबह 10 बजे नगर क्षेत्र के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुरलीमनोहर पहुंचे। जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यासागर मिश्र के साथ ही समस्त स्टॉफ उपस्थित मिला और कक्षाओं में शिक्षण कार्य होता हुआ मिला।