बेसिक शिक्षा परिषद वेतनभोगी सहकारी समिति में रुचि बनीं उपसभापति
फोटो-18-बेसिक शिक्षा परिषद वेतन भोगी सहकारी समिति के चुनाव में जीते प्रत्याशी व समर्थक। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। बेसिक शिक्षा परिषद वेतन भोगी सहकारी समिति के सभापति पद का चुनाव गहमागहमी के बीच हुआ। इसमें रोमांचक मुकाबले में सुनील निरंजन सहकारी समिति के सभापति चुने गए।
बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद वेतनभोगनी सहकारी समिति के नौ डायरेक्टर पद के लिए चुनाव हुआ था। जिसमें आठ पदों पर वोटिंग से डायरेक्टर चुने गए थे। जबकि एक महेबा ब्लॉक से डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हुई थी। डायरेक्टर के चुनाव में ठाकुरदास गुट के पांच प्रत्याशी चुनाव जीते थे। इसके बाद स्टेशन रोड स्थित शिक्षक भवन में सभापति पद के चुनाव के लिए वोटिंग हुई।
इसमें ठाकुरदास गुट के सुनील गुप्ता ने छह मत पाकर जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंदी हर्ष गुप्ता को तीन मतों से संतोष करना पड़ा। उप सभापति पद पर रुचि त्यागी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई।
सभापति और उप सभापति के चुनाव में हुई जीत में साथी शिक्षकों ने खुशी जताई। इसके अलावा जेडीसी बैंक के डायरेक्टर के लिए केके शिरोमणि और भूपेंद्र सिंह दोहरे विजयी रहे। बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद वेतन भोगी समिति का चुनाव बड़ा ही प्रतिष्ठित माना जाता है। इस समिति का चुनाव पांच साल के लिए होता है। इसमें पिछली तीन बार से ठाकुरदास गुट का दबदबा है।