उरई। बीएएसए चंद्रप्रकाश ने गुरुवार को जिले भर के बीईओ के स्थानांतरण किए है। स्थानांतरण के बाद चार्ज लेने के पहले ही बीईओ ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें स्थानांतरण को नियमों के खिलाफ बताकर सभी का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की।
उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ ने शुक्रवार को बीएसए को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि महानिदेशक के निर्देश के बाद सुपर 50 चयनित निपुण विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण बिना महानिदेशक के नहीं हो सकते हैं। उसके बाद भी उनके द्वारा किया गया। एक साल के अंदर स्थानांतरण नहीं हो सकते हैं। उसके बाद भी किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना बजट के अनावश्यक काम करवाकर दबाव बनाया जा रहा है। उन सभी का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसमें अमर सिंह, ज्ञानप्रकाश अवस्थी, दिग्विजय सिंह,अंकित सिंह आदि है।