उरई। जिले के 30 ग्रामीण और छह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इनमें 36 चिकित्सक, 134 पैरामेडिकल स्टाफ ने 1168 पुरुष, 690 महिला सहित 2128 रोगियों का परीक्षण किया। इसमें 270 बच्चे भी शामिल थे।
स्वास्थ्य मेले में 72 लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। 12 रोगियों का मलेरिया कार्ड से जांच की गई। 12 लोगों की आंखों का परीक्षण किया गया। 89 गर्भवती महिलाओं का भी परीक्षण किया गया। सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि मेले में 211 बुखार के रोगी, 246 लीवर संबंधी समस्याओं के मरीज आए। इसके अलावा 116 श्वसन संबंधी, 117 डायबिटीज के रोगी आए। सबसे अधिक 292 त्वचा संबंधी रोगों के रोगी आए। दो मरीजों में खून की कमी मिली। जबकि 50 उच्च रक्तचाप के रोगी देखकर उन्हें इलाज दिया गया।