संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 24 Apr 2023 12:18 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
कालपी। कालपी-सरसेला के बीच रविवार को तेज हवाएं चलने से हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आ गया। इससे कालपी नगर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रविवार को शाम 3-4 बजे के बीच तेज आंधी व बारिश से विद्युत पारेषण केंद्र सरसेला व कालपी के बीच 33 हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन में बड़ा फाल्ट आ गया। सूचना मिलने पर उप खंड अधिकारी आदर्श राज के निर्देश पर लाइन के फाल्ट को देखने के लिए अवर अभियंता रमाकांत वर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कालपी से लेकर सरसेला तक पेट्रोलिंग की लेकिन, कई घंटे के बाद भी बिजली आपूर्ति तीन घंटे बाद भी देर शाम तक शुरू नहीं हो सकी।