संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sat, 20 May 2023 12:08 AM IST
आटा। हाईवे पर पैदल सड़क पार कर रहा युवक शुक्रवार की शाम ट्रक की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। चालक ट्रक समेत मौके से भाग निकला।
थाना क्षेत्र के चमारी चौराहे पर शुक्रवार की शाम करीब साढे सात बजे पैदल सड़क पार कर रहे युवक को कालपी की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, पहचान न होने से शव को मोर्चरी में रखवा दिया। थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह का कहना है कि युवक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। वहीं ट्रक व चालक की तलाश की जा रही है।