कालपी। झांसी-कानपुर हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र कालपी के निकासा गेट के पास बुधवार सुबह ट्रक की टक्कर से किसान की मौत हो गई। किसान ट्रैक्टर से भूसा लेकर कानपुर देहात जिले के गांव में बहन के घर जा रहा था। हाईवे पर भूसे की गठरी ठीक करते समय पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

कालपी कोतवाली क्षेत्र के बैरई गांव निवासी किसान संजय (35) बुधवार को गांव से ट्रैक्टर ट्राली में भूसा लादकर कानपुर देहात जिले के कट्टापुरवा गांव जा रहे थे। कानपुर-झांसी हाईवे पर कालपी कोतवाली क्षेत्र के निकासा गेट के पास भूसा की गठरी गिरने लगी। जिस पर वह हाईवे के किनारे ट्रैक्टर खड़ाकर भूसे की गठरी को ठीक करने लगे। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल किसान को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके दो पुत्र हैं। उसकी मौत से पिता ऊवन सिंह, मां केशकली, पत्नी गीता का रो-रोकर बुरा हाल है। कालपी कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है। ट्रक के नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *