संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sat, 29 Jul 2023 11:57 PM IST
कालपी। हाईवे पार करते वक्त अज्ञात वाहन ने छात्र को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पड़े क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उदनपुरा निवासी खलील का 16 वर्षीय पुत्र अदनान शनिवार सुबह लगभग चार बजे झांसी-कानपुर हाईवे स्थित कर्बला गेट के पास सड़क पार कर रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की। अदनान की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि वह हाईस्कूल का छात्र था। तीन भाई व एक बहन में छोटा था। पिता खलील सऊदी अरब में रहकर काम करते हैं। कोतवाल जितेंद्र सिंह का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।