फोटो-6-मृतक अरविंद की फाइल फोटो

फोटो-7-घटनास्थल पर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

रामपुरा। आयशर मिनी ट्रक ने सब्जी लेकर जा रहे बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद मिनी ट्रक चालक भाग गया। जिससे बाद में ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया। पकड़ा गया ट्रक गांव का ही निकला। परिजनों ने ट्रक चालक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम कंजौसा (पंचनद) निवासी अरविंद (45) पुत्र रमेशचंद्र निषाद अपने खेत में सब्जी की फसल उगाकर ग्रामीण बाजारों में बेचने जाता था। रविवार की सुबह करीब सवा सात बजे अरविंद अपनी बाइक से सब्जी लादकर जगम्मनपुर बाजार ले जा रहा था।

तभी कंजौसा जगम्मनपुर मार्ग पर गुफा मोड़ के समीप पीछे से आयशर मिनी ट्रक ने तेज गति से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अरिवंद बाइक सवार उछलकर गिरा। चालक बाइक और अरविंद को रौंदता हुआ निकल गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर जगम्मनपुर पुलिस चौकी के सिपाहियों व कुछ युवकों ने ट्रक का पीछा कर थाना अयाना (औरेया) के पास पकड़ लिया। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। घटनास्थल पर रामपुरा थाना एसएचओ शशिभूषण सिंह , जगम्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार निगम ने पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर, मृतक के पिता रमेश चंद्र ने आरोप लगाया कि सब्जी विक्रेता अरविंद की मौत दुर्घटना नहीं, बल्कि दुर्घटना का रूप देते हुए हत्या की गई है। उनका का कहना है कि ट्रक मृतक का चचेरा भाई लालजी चला रहा था। जिसने जिसने साजिश के तहत़

दुर्घटना स्वरूप अरविंद की हत्या कर दी। लालजी से उसकी जमीनी रंजिश चल रही है। पुलिस ने पकड़े गए ट्रक में युवक का मोबाइल भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित धाराओं में मामला दर्ज कर बारीकी से पड़ताल की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *