कोंच। आजकल सड़कों पर दिन रात मिट्टी से भरे बगैर नंबर के तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रालियों के फर्राटा भरने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
कस्बे के चारों ओर सीमा से सटे खेतों से मिट्टी की खोदाई कर अवैध परिवहन करने में संलिप्त दर्जनों की संख्या में बगैर नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली फर्राटा भरते देखे जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए तेज रफ्तार ट्रैक्टर दिन-रात भागते हुए देखे जा सकते हैं।
कोंच-उरई रोड हो चाहे नदीगांव, जालौन, तीतरा, पिंडारी, पहाड़गांव, कैलिया अथवा महेशपुरा रोड सभी मार्गों की सड़कों पर फर्राटा भरने वाले इन ट्रैक्टरों को चलाने वाले चालक यातायात नियमों की भी जमकर अनदेखी कर रहे हैं। सड़कों पर स्कूली बच्चों से लेकर महिलाओं व वृद्धजनों को इन तेज रफ्तार ट्रैक्टरों से सदैव खतरा बना रहता है। कई बार तो बाइकों में टक्कर मारकर ये तेज रफ्तार ट्रैक्टर मौके से भाग जाते हैं और ट्रैक्टर पर नंबर दर्ज न होने की वजह से इनकी पहचान भी नहीं हो पाती है।
एसडीएम अतुल कुमार का कहना है कि बगैर परमीशन के क्षेत्र में मिट्टी खनन नहीं होने दिया जाएगा और अगर कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। शीघ्र ही अभियान चलाकर ऐसे ट्रैक्टर पकड़े जाएंगे। पुलिस को भी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा।
कोंच। इलाकाई लोगों का कहना है कि ट्रैक्टरों की हाई स्पीड को देखते हुए उन्हें हमेशा अपने बच्चों की चिंता लगी रहती है। जो सड़कों पर आ-जा रहे होते हैं। उन्होंने इन ट्रैक्टरों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।