
http://www.a2znewsup.com
http://www.parvatsingha2znewsup.com
Jalaun News 03 बदमाशों ने मंदिर जा रही महिला के साथ की छेड़-छाड़ की मंगलसूत्र लूटकर हुए रफ़ूचक्कर
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Oct 22, 2025 #people are scared about women’s safety…, #The video of the incident in Orai was captured in CCTV footage
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन )✍️🧶🧶🧶🧶🧶🧶🧶🧶🧶( उरईजालौन) उरई: जनपद में रात्रि में जिला मुख्यालय उरई कोतवाली थाना क्षेत्र राठ रोड स्थित मौनी मंदिर के पास तीन बदमाशों ने मंदिर जा रही महिला से सरेआम दौड़कर छेड़छाड़ और लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने महिला का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। घटना का CCTV फुटेज में कैद हो गई। महिला सुरक्षा को लेकर लोग भयभीत हैं। महिलाओं की सुरक्षा सचमुच एक तस्वीर से उजागर हो गई। जनपद जिला मुख्यालय उरई दीपावली पर जुहारियो का खेल चल रहा है। जुम्मेदार मौन मौनी मंदिर जैसी घटनाएं जनपद में रोज़ घटत हो रही है । ? लेकिन अब एक तस्वीर से साफ़ हो गई है। जिला मुख्यालय का यें हाल है। तों जनपद के ग्रामीण इलाकों का किया हाल होगा। जनपद में काऩून सुरक्षा सचमुच एक विडियो से सावित हो रही है। अगर जनपद में जुहारियों के अड्डों पर जुहारियो पर अगर लगाम पुलिस नहीं लगा पा रहीं तो महिलाएं व आम नागरिकों के अन्दर एक भय उत्पन्न हो जायेगा। ? जैसे – लूट-पाट घटनाएं बढ़ जायेगी दुकानदारों के अन्दर भैय उत्पन्न होने लगेगा जैसे सुबह -शाम को आम नागरिकों की रोड पर अपने स्वास्थ्य की समस्यायों को लेकर टहलने बाले व्यक्तियों की अन्दर भैय उत्पन्न होने लगेगा ।अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इस तरह लूट-पाट घटना से चोरों के हौसले बुलंद हो जायेंगे.. देखना है कि आगे क्या पुलिस चोरों पर लगा पायेंगी लगाम…..




