
http://www.parvatsingha2znewsup.com
पर्वत सिंह बादल( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) जालौन : आज जनपद कोतवाली थाना जालौन ग्राम नारायणपुरा बम्बा में एक शव मिलने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक एवं जालौन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी मय समय लगभग 2.30 पर जालौन थाना पुलिस बल द्वारा मौके पर जाकर शव को बाहर निकलवाया गया, जिसमें एक मोटरसाइकिल जिसका नम्बर UP 92 M 3599 है एवं एक दूसरा शव निकला। दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। इस सम्बन्ध में जालौन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी द्वारा दी गई बाईट