
Jalaun news एक व्यक्ति हरचरन को 1 तमन्चा कारतूस, चोरी की 1 बाईक व ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Oct 12, 2025 #Dakor police station arrested one accused while planning a theft.
( उरईजालौन) डकोर: जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में आज जनपद में में स्थित थाना डकोर पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए 01 अभियुक्त को एक तमन्चा मय कारतूस, एक मोटर साइकिल व चोरी करने के उपकरण आदि के साथ गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर चोरी का 01 ट्रैक्टर बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
