http://www.a2znewsup.com


ब्यूरो रिपोर्ट — सोनू महाराज
( उरईजालौन) जालौन: दिनांक 02/10/2025 को थाना आटा जालौन क्षेत्र के ग्राम भदरेखी-उकासा बम्बा के किनारे उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक 30 वर्षीय युवक का सड़ा-गला शव देखा।

शव करीब 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है, शरीर में कीड़े पड़ चुके थे और पूरे इलाके में तेज दुर्गंध फैल गई।

मृतक ने लाल शर्ट और लोअर पहन रखा था।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कपड़े, मिट्टी और अन्य संदिग्ध साक्ष्य सुरक्षित किए।

पुलिस की प्राथमिक जांच:
मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी।

आसपास के थानों में गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाली जा रही है।

मृतक की तस्वीरें गांवों और सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं।

हत्या या हादसा?
ग्रामीणों में अटकलों का दौर जारी है। कई लोगों का कहना है कि यह हत्या का मामला हो सकता है, हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात युवक की लाश मिलने के मामले में जांच तेज कर दी है।

02 अक्टूबर 2025 को जालौन जिले के थाना आटा क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब ग्रामीणों ने 30 वर्षीय युवक का सड़ा-गला शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना ग्रामीणों के लिए सनसनीखेज रही और पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई��।घटना का विवरणशव गांव के बाहरी इलाके में सड़ा-गला अवस्था में पाया गया, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया था�।शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस तुरंत पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की गई�।प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के असल कारणों की पुष्टि हो सकेगी�।पुलिस की कार्रवाईपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मामले की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है�।घटना स्थल की फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है, जिससे मौत की वजह और आरोपियों का पता चल सके�।क्षेत्र में दहशत फैलनाघटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है�।ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और कई लोगों ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की�।यदि कोई अतिरिक्त जानकारी या विशेष विवरण सामने आता है, तो जिले की पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति अथवा स्थानीय समाचार माध्यमों में जारी किया जाएगा। फिलहाल घटना की जांच जारी है और पुलिस ने सुरक्षा व निगरानी बढ़ा दी है

ब्यूरो रिपोर्ट — सोनू महाराज

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *