
रिपोर्ट विजय द्विवेदी जगम्मनपुर (ब्यूरो चीफ रामपुरा)✍️
(उरईजालौन)जगम्मनपुर : रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरपुरा (जगम्मनपुर) में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव उसके ही मकान के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतक की पहचान नरेंद्र सिंह (43) पुत्र मथुरा सिंह सेंगर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार नरेंद्र सिंह परिवार सहित अधिकतर समय कानपुर में ही रहते थे, जहां उनके दोनों बच्चों की पढ़ाई चल रही है। गांव में वे अलग मकान में रहते थे। बुधवार सुबह लगभग 11 बजे वे बाजार से नवमी पूजा के लिए नारियल, बताशा और प्रसाद आदि सामान लेकर घर लौटे थे। इसके बाद वे बाहर नहीं निकले।
मोहल्ले के एक व्यक्ति को किसी वस्तु की आवश्यकता होने पर जब वह उनके मकान के अंदर पहुंचा तो नरेंद्र जमीन पर पड़े मिले। तत्काल इसकी सूचना परिजनों और ग्रामीणों को दी गई। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन असंतुष्ट होकर उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां भी मृत्यु की पुष्टि हुई।
ग्रामीणों में चर्चा है कि उनकी मौत करंट लगने से हुई होगी, हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। त्यौहार की अवसर पर घटित घटना से गांव और परिजनों में शोक की लहर है।