
पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन)उरई: आज जनपद जालौन से प्रयागराज में माघ मेला स्नान के सुचारु एवं सुरक्षित आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने रेलवे स्टेशन उरई के सभागार में रेलवे अधिकारियों, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की। बैठक में श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक बनाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयागराज में माघ मेला स्नान का शुभारंभ हो चुका है, जो 01 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस दौरान जनपद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाएंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को स्टेशन परिसर में प्रवेश से लेकर प्लेटफॉर्म, ट्रेन में चढ़ने तथा यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं आवश्यक सहायता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रेलवे स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण तथा संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती प्रभावी ढंग से की जाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने माघ मेला स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को फूलमाला पहनाकर ससम्मान रवाना किया तथा उन्हें मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक योगेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, एसीएम रेलवे पवन कुमार सहित रेलवे, प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




