http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️।                       (उरईजालौन) उरई: जालौन जिला विकास अधिकारी निशान्त पाण्डेय ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना” के अन्तर्गत शासनादेशानुसार जिला चयन एवं कियान्वयन समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु विकास खण्ड स्तर पर पंजीकृत / चयनित स्वरोजगारियों के चयन / साक्षात्कार के सम्बन्ध में बताया कि आयुक्त  ग्राम्य विकास उ०प्र० लखनऊ के पत्र दिनांक 28 अगस्त 2025 के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी के पत्र दिनांक 02 सितम्बर 2025 के द्वारा “बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना” के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुदान संख्या-83 एवं अनुदान संख्या-13 में लक्ष्यों की पूर्ति हेतु आपके विकास खण्ड को भौतिक/वित्तीय लक्ष्य आवंटित किये गये हैं।
योजना का कियान्वयन हेतु विकास खण्डों में आवेदित / पंजीकृत / चयनित लाभार्थियों के चयन हेतु प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास अनुभाग-6, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र दिनांक 14 नवम्बर 2019 एवं दिनांक 30 दिसम्बर 2019 के बिन्दु संख्या-16 में प्रदत्त व्यवस्था के अनुरूप “जिला स्तरीय चयन एवं कियान्वयन समिति” की जिलाधिकारी के अनुमोदन दिनांक 18.10.2025 के क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चयन / साक्षात्कार बैठक दिनांक 29.10.2025 को दोपहर 12:00 बजे “रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन उरई” में आयोजित की गयी है।
विकास खण्डों में पंजीकृत / चयनित लाभार्थियों को “जिला स्तरीय चयन एवं कियान्वयन समिति” की बैठक में समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने का दायित्व आपका एवं आपके अधीनस्थ सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०) का निर्धारित किया जाता है। सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०) अर्ह पंजीकृत / चयनित लाभार्थियों को चयन / साक्षात्कार बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु अपने स्तर से लिखित रूप में या दूरभाष से सूचित करेगें और लाभार्थियों सहित बैठक में ससमय उपस्थित रहेगें। अर्ह / चयनित लाभार्थियों के पास चयन/साक्षात्कार बैठक के समय मूल प्रमाण-पत्रों एवं आधार कार्ड होना आवश्यक है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप विकास खण्ड के अर्ह पंजीकृत /चयनित लाभार्थियों सहित जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में आयोजित चयन/साक्षात्कार बैठक में दिनाँक 29.10.2025 की दोपहर 12.00 बजे रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन, उरई ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *