Jalaun News ऐसोसिएशन ने निर्दोष पूर्व सैनिक को फसाए जाने के बारे में एसपी से मुलाकात 

http://www.a2znewsup.com

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Aug 11, 2025  #Jalaun Ex-Serviceman Welfare Association team met SP


पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई: आज जालौन पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने तकरीबन आधा सैकड़ा पूर्व सैनिकों के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार जालौन से जनपद कार्यालय उरई में मुलाकात की तथा मांग की कि 7 अगस्त को ग्राम धंतोली में बिजली से हुई युवक की मौत के मामले में हरदोई गुर्जर फीडर में तैनात निर्दोष पूर्व सैनिक जितेंद्र सिंह को ना फसाया जाए क्योंकि उनकी ड्यूटी के दौरान लाइनमैन रामकिशोर ने शाम को 7:10 पर  शटडाउन लिया था और कार्य होने के बाद शाम को 7:17 पर शटडाउन वापस किया था तथा पावर हाउस में जाकर हस्ताक्षर किए थे। जिसके साक्ष्य मौजूद हैं । पूर्व सैनिकों ने कहा कि हम लोगों ने ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ देश की सेवा की है । तथा आज आम जनमानस में भी इमानदारी से सेवा कर रहे हैं।  जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने कहा की निष्पक्षता से जांच होगी और निर्दोष को नहीं फंसाया जायेगा ।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *