
Jalaun News दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग टीम की बड़ी कार्रवाई!
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Oct 13, 2025 #The Food Safety Department team conducted raids in various tehsils of the district.
(उरईजालौन ) जालौन: जनपद में दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई! जनपद में त्योहारों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन मोड में आ गया है।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ व जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीम ने जनपद की विभिन्न तहसीलों में छापेमारी अभियान चलाया।
कार्रवाई के दौरान विभाग ने 270 किलो खोया, 200 लीटर मिश्रित दूध, और 80 किलो मिठाई को नष्ट कराया, साथ ही कई प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के 14 नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। कस्बा एट स्थित जय बजरंग दूध डेयरी से 100 किलो खोया व 200 लीटर मिश्रित दूध नष्ट
धगुवा रोड एट पर हनुमंत पाल के प्रतिष्ठान से 50 किलो खोया नष्ट
माधौगढ़ तहसील के गोपालपुरा में सुनील व धर्मेंद्र के प्रतिष्ठान से खोया के नमूने लिए गए, 100 किलो खोया नष्ट
राठ रोड उरई स्थित सतीश चंद्र के प्रतिष्ठान से सोहन पापड़ी का नमूना
मिझौना (माधौगढ़) में भगवत स्वरूप के प्रतिष्ठान से खोया, क्रीम व मिठाई के नमूने, 20 किलो खोया व 80 किलो मिठाई नष्ट
विभाग की चेतावनी:
त्योहारों तक जिले के बाजारों में निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेगा। दोषी पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।
मौके पर मौजूद रहे:
डॉ. जतिन कुमार सिंह (सहायक आयुक्त खाद्य), विनोद कुमार राय (मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी), कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार व अनिल कुमार।
ब्यूरो रिपोर्ट – अषीस कुमार