
पर्वत सिंह बादल उरई( ब्यूरो चीफ जालौन )✍️
(उरईजालौन) उरई: आज लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में सोमवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1,112 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्स-रे टेक्नीशियन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया ही सुशासन की पहचान है और इससे युवाओं को योग्यतानुसार अवसर मिल रहे हैं।
इसी क्रम में जनपद जालौन के विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई उरई सभागार में मुख्यमंत्री का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि डॉ. मयंक त्रिपाठी तथा जलशक्ति मंत्री उ.प्र. के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह चौहान मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जनपद के नव चयनित 13 कनिष्ठ सहायकों को अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नव चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्षा उर्विजा दीक्षित आदि अधिकारी सहित जनप्रतिधि मौजूद रहे।