http://www.a2znewsup.com


पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अपने घर या आसपास निवास कर रहे 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने में पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वृद्धजनों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने हेतु यह योजना अत्यंत लाभकारी है तथा इसके लिए पात्रता भी बेहद सरल रखी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना की एकमात्र पात्रता आधार कार्ड में 70 वर्ष की आयु पूर्ण होना ही है। इसके अतिरिक्त किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति का यह दायित्व है कि वे अपने मोहल्ले, गाँव और आसपास के सभी पात्र वृद्धजनों को सम्मानपूर्वक आयुष्मान कार्ड दिलाने में स्वास्थ्य विभाग की सहयोग करें। जिलाधिकारी ने आशा व्यक्त की कि जनपद के लोग आगे बढ़कर इस अभियान को सफल बनाएंगे, जिससे अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ प्राप्त कर सकें।यह बयान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत आयुष्मान वय वंदना कार्ड के बारे में है, जो 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को ₹5 लाख तक का मुफ्त और कैशलेस इलाज प्रदान करता है, जिससे उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा मिलती है, और इसे बनाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, CSC सेंटर या आयुष्मान ऐप का उपयोग किया जा सकता है.
योजना की मुख्य बातें:
पात्रता: 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिक (आय वर्ग की कोई सीमा नहीं).
लाभ: ₹5 लाख तक का सालाना कैशलेस और मुफ्त इलाज (सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में).
शामिल उपचार: सर्जरी, ICU केयर, डायग्नोस्टिक टेस्ट, मोतियाबिंद, फ्रैक्चर, स्ट्रोक आदि.
कार्ड कैसे बनवाएं (आप या किसी और की मदद से):
आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें: अपने फ़ोन में आयुष्मान भारत (PMJAY) ऐप डाउनलोड करें.
लॉगिन करें: ऐप खोलें, ‘Beneficiary’ चुनें, मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर लॉग इन करें.
जानकारी भरें: अपनी जानकारी (राज्य, आधार, आदि) दर्ज करें और eKYC पूरा करें.
पंजीकरण: ‘Enrollment of 70 years or more’ पर क्लिक करें और विवरण भरकर सबमिट करें.
डाउनलोड करें: eKYC अप्रूव होने के बाद कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
अन्य तरीके:
अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता (CHO, RHO), मितानिन, या ग्राम पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र dprcg.gov.in

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *