
                       http://www.parvatsingha2znewsup.com
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ 
(उरई जालौन) उरई : आज जालौन में लगातार हो रही वर्षा के चलते खेतों में पानी भर जाने से किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। स्थिति का जायजा लेने के लिए उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल ने आज टिमरो, कुसमिलिया एवं जैसरी कला ग्रामों का निरीक्षण कर खेतों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद कर फसल नुकसान की जानकारी ली और राजस्व विभाग की टीम को प्रभावी ढंग से सर्वे कार्य करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बीमा कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे वर्षा के कारण किसानों की फसलों को हुए नुकसान का विस्तृत सर्वेक्षण कर उसका आकलन करें और रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें, ताकि बीमित किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके।उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन किसानों के साथ है और किसी भी प्रभावित किसान को निराश नहीं किया जाएगा। सभी संबंधित विभाग मिलकर यह सुनिश्चित करें कि किसानों को शीघ्र राहत और सहायता उपलब्ध कराएं।

 
                    