http://www.a2znewsup.com

            

Jalaun News भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशा० 01 नवंबर 25 के आधार पर इलाहाबाद-झाँसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का De-novo पुनरीक्षण 

✍️

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)

 Oct 26, 2025  #Meeting with DM/Assistant Electoral Registration Officer along with representatives of all recognized political parties and designated officers of the district in the Collectorate auditorium today.

        http://www.parvatsingha2znewsup.com
पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई: आज जनपद जालौन में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.11.2025 के आधार पर इलाहाबाद-झाँसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का De-novo पुनरीक्षण कार्यक्रम के संदर्भ में जनपद के समस्त मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं पदाभिहीत अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें राजेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित फार्म-18 समस्त पदाभिहीत अधिकारियों के कार्यालयों एवं तहसील कार्यालयों अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा किये जा सकते है । इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति द्वारा समूह में फार्मों को नही जमा कराया जाएगा, परिवार का मुखिया परिवार के समस्त सदस्यों का फार्म एवं शैक्षणिक संस्थान द्वारा फार्मों को समूह में जमा कराये जा सकते है साथ ही आनलाइन फार्म मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in/ceoupmlc/index.html  पर जाकर फार्म जमा किया जा सकता है । Online अथवा Offline फार्म जमा करते समय निर्वाचक की फोटो, स्नातक की मार्कशीट/प्रमाणपत्र सत्यापित कराकर जमा किया जाना अनिवार्य है।
इस अवसर पर संजय कुमार उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रमेश चन्द्र शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी डकोर, राजेन्द्र पाल सिंह, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, एवं सौरभ गुप्ता, वरिष्ठ सहायक व भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, कम्यूनिष्ट पार्टी आफ इंडिया(मार्कसिस्ट) के प्रतिनिधि  एवं आदि उपस्थित रहे ।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *