
Jalaun News पेंशन धारकों के कल्याण विभाग द्वारा प्रति वर्ष की भाँति कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर 01 नम्बर से 30 नम्बर तक DLC अभियान..
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Nov 1, 2025 #Instructions have been received to conduct Digital Life Certificate (DLC) campaign at the national level.
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) उरई: आज जनपद जालौन के वरिष्ठ कोषाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि कोषागार निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेश दिनांक दिनांक 28.10.2025 के क्रम में निर्देशित किया गया है कि पेंशन और पेंशन धारकों के कल्याण विभाग द्वारा प्रति वर्ष की भाँति कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर दिनांक 01.11.2025 से 30.11.2025 तक एक राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अभियान संचालित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। कृपया ऐसे समस्त पेंशनर अपना जीवित प्रमाण पत्र वेब साइट Jeevanpramaan.gov.in के माध्यम से आनलाइन कर सकते हैं। जिससे पेंशनरों को पेंशन प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

