
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन )✍️
(उरईजालौन) रविवार : जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने नगर पंचायत माधौगढ़ में स्थापित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) सेंटर एवं वेट टू कम्पोस्ट वेट वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट (क्षमता–03 टीपीडी) का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था को प्रभावी बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत स्रोत पर कचरा पृथक्करण सुनिश्चित किया जाए तथा गीले एवं सूखे कचरे का नियमित रूप से संग्रह एवं प्रसंस्करण किया जाए। उन्होंने कहा कि एमआरएफ सेंटर में प्राप्त होने वाली पुनर्चक्रण योग्य सामग्री का वैज्ञानिक ढंग से पृथक्करण कर उसे रीसाइक्लिंग हेतु अधिकृत एजेंसियों को भेजा जाए।
वेट टू कम्पोस्ट प्लांट के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि संयंत्र को पूर्ण क्षमता के साथ नियमित रूप से संचालित किया जाए तथा उत्पादित कम्पोस्ट की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए। कम्पोस्ट का उपयोग नगर पंचायत क्षेत्र में हरित पट्टियों, पार्कों एवं सार्वजनिक स्थलों में किया जाए।
इस अवसर पर चेयरमैन राघवेंद्र व्यास, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव, उप जिलाधिकारी राकेश सोनी, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, डीपीआरओ राम अयोध्या प्रसाद आदि सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।





