http://www.a2znewsup.com

Jalaun News डीएम ने किया जुझारपुरा सहकारी समिति कोंच का औचक निरीक्षण

✍️

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)

 Oct 13, 2025  #Communicated with farmers and gathered information about DAP distribution#farmers expressed satisfaction over adequate storage



पर्वत सिंह ( उरई ब्यूरो चीफ जालौन)✍️

(उरईजालौन) कोंच: आज जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कौंच सहकारी क्रय-विक्रय समिति, जुझारपुरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डीएपी खाद के भंडारण, उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से संवाद कर खाद वितरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पाया कि केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध है तथा किसानों को निर्धारित दरों पर पारदर्शी ढंग से खाद का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने समिति सचिव को निर्देशित किया कि किसानों को कतारबद्ध एवं सुचारू व्यवस्था में खाद उपलब्ध कराई जाए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या शिकायत की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी कहा कि खाद वितरण एवं भंडारण व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए, और किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कौंच ज्योति सिंह आदि सम्बंधित अधिकारी व किसान मौजूद मिले।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *