
पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
( जालौन उरई) उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित जन जागरूकता रैली को जिला पुरुष चिकित्सालय उरई से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। रैली का आयोजन बालिकाओं के अधिकारों, समानता एवं सशक्तिकरण को लेकर समाज में व्यापक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया।
रैली में ऑक्सफोर्ड एकेडमी, नटराज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उरई, राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। रैली जिला पुरुष चिकित्सालय से प्रारंभ होकर भगत सिंह चौराहा तक निकाली गई, जिसमें एनसीसी की बालिकाएं, आशा, एएनएम, स्टाफ नर्सें, महिला चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे।
रैली के माध्यम से बालक-बालिकाओं में समानता, बालिकाओं को शिक्षा व विकास के समान अवसर, कन्या भ्रूण हत्या, गिरते लिंगानुपात, बाल विवाह एवं पी.सी.पी.एन.डी.टी. अधिनियम-1994 के प्रभावी अनुपालन के प्रति आमजन को जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए नारों ने लोगों को सोचने पर मजबूर किया। “मैं भी छू सकती हूँ आसमान, मौके की है मुझे तलाश” तथा “मेरी बहनों को मारोगे, संतोष नहीं तुम पाओगे, धरती पर यदि हम न रहे तो पुरुष कहाँ से लाओगे—माँ को कैसे पाओगे” जैसे नारों से वातावरण भावनात्मक हो उठा।
रैली में डॉ. अरविन्द भूषण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी पी.सी.पी.एन.डी.टी., आर.पी. विश्वकर्मा अपर शोध अधिकारी, अरविन्द्र सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, प्रेम प्रताप जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, रूबी वर्मा जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य, गांधी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।










