
Jalaun News डीएम ने विकास योजनाओं व निर्माण कार्यों की समीक्षा में अधिकारियों व अधिशासी अभियंता को सख्त निर्देश दिए
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Nov 20, 2025 #CM Housing Scheme (Rural), #etc., #Family ID, #Finance Commission Schemes 15th and 5th, #Nipun Pariksha Evaluation, #PM Surya Ghar Free Electricity Scheme, #State Scheme
पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सीएम डैशबोर्ड और विभिन्न विकास योजनाओंनिर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), फैमिली आईडी, वित्त आयोग योजनाएं (15वां एवं 5वां), राज्य योजना, निपुण परीक्षा मूल्यांकन, मध्यान्ह भोजन, विद्यार्थियों की उपस्थिति, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, सेतु निर्माण, सड़क निर्माण और अनुरक्षण, ओडीओपी वित्त पोषण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा सीएमआईएस निर्माण कार्य की समीक्षा की।फैमिली आईडी योजना में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकरियों को प्रगति में सुधार हेतु निर्देशित किया। कार्यदाई संस्थाएं जो एक करोड़ के ऊपर महत्वपूर्ण योजनाओं प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें पावर ट्रांसमिशन ,उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड, राजकीय निर्माण निगम ,पर्यटन निगम जल निगम ग्रामीण ,सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग सिंचाई इत्यादि के अधिशासी अभियंताओं को समय के अंदर गुणवत्ता पूरक तरीके से परियोजनाओं को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया उन्होंने स्पष्ट कहा कि अधिशाषी अधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता पर लें और जल्द से जल्द लक्ष्य पूर्ण करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के के सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव, जिला विकास अधिकारी निशान्त पाण्डेय, उप कृषि निदेशक एस के उत्तम , डी यस टी ओ आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
