
Jalaun News किसान दिवस पर किसानों की समस्याएं सुनीं डीएम ने अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Jul 30, 2025 #Farmers participated in various agriculture related problems
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶(उरईजालौन) उरई: जनपद में किसान दिवस का आयोजन आज विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार उरई में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और बिजली, नहर, नलकूप, फसल बीमा सहित कृषि से जुड़ी विभिन्न समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का नियमानुसार, प्रभावी व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक शिकायतकर्ता को निस्तारण की सूचना अनिवार्य रूप से दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, और किसान दिवस ऐसा मंच है, जहां संवाद के माध्यम से समाधान सुनिश्चित किया जा सकता है।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी के प्रतिनिधि, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बेतवा नहर प्रखंड प्रथम एवं द्वितीय के अधिशासी अभियंता, नलकूप एवं विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, लघु सिंचाई, जल निगम, डाल नहर विभाग के सहायक अभियंता, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मंडी समिति सचिव, भूमि परीक्षण प्रयोगशाला अध्यक्ष एवं फसल बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक सहित भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष साहब सिंह चौहान, भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता दिनेश प्रताप सिंह, तथा भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्यनायक सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।