
Jalaun News डीएम ने नलकूप, लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक किसानों को सिंचाई सुविधा निर्बाध रूप से उपलब्ध.
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Oct 26, 2025 #During the review, #the DM found that 11 tube wells are currently out of order.
http://www.parvatsingha2znewsup.com
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार उरई में नलकूप एवं लघु सिंचाई विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को सिंचाई सुविधा निर्बाध रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। समीक्षा के दौरान पाया कि 11 ट्यूबवेल वर्तमान में खराब हैं, जिन्हें शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सिंचाई कार्य प्रभावित न हो। उन्होंने यह भी कहा कि सभी ट्यूबवेलों का नियमित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए तथा जहां भी तकनीकी समस्या हो, उसकी सूचना तत्काल विभागीय स्तर पर दी जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सिंचाई व्यवस्था किसानों की उत्पादन क्षमता से सीधे जुड़ी है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यों की साप्ताहिक मॉनिटरिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।


