
Jalaun News EVM, VVPAT गोदाम का डीएम ने किया निरीक्षण
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Oct 25, 2025 #DM inspected the EVM (Electronic Voting Machine) and VVPAT warehouse located at the election office.
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई : आज जालौन जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) एवं वीवीपैट गोदाम का निरीक्षण कर मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था और गोदाम की निगरानी प्रणाली का गहनता से परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम में रखी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की भौतिक स्थिति और उनकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही, गोदाम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की भी जांच की गई। जिलाधिकारी ने कैमरों को संचालित स्थिति में पाकर संतोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निगरानी प्रणाली में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इनका निरंतर संचालन अनिवार्य है।

