http://www.a2znewsup.com

Jalaun News जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल एवं टी.एल.एम. सामग्रियों का, प्रदर्शनी का डीएम ने किया अवलोकन

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Sep 16, 2025  #Scientific models and TLM materials prepared by students of various schools.


पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान एवं टी.एल.एम. प्रदर्शनी का आयोजन बड़े उत्साहपूर्वक किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने किया तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए वैज्ञानिक मॉडल एवं टी.एल.एम. सामग्रियों का गहन अवलोकन किया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बच्चों की रचनात्मकता और जिज्ञासा की सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान हमारे जीवन का आधार है और छात्र इसी दिशा में नई सोच और नवाचार को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियां विद्यार्थियों में खोजबीन की प्रवृत्ति तथा समस्या समाधान की क्षमता विकसित करती हैं। जिलाधिकारी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भविष्य में भी वे विज्ञान और तकनीक की ओर गहरी रुचि बनाए रखें तथा अपने विचारों को समाज हित में उपयोगी बनाएं।
मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति में कौशल आधारित शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है और इस प्रकार की प्रदर्शनियां छात्रों को व्यावहारिक शिक्षा से जोड़ने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि जनपद जालौन के बच्चे किसी भी स्तर पर पीछे नहीं हैं और वे अपने नवाचारों से जिले का नाम रोशन करेंगे। प्रदर्शनी में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण, अक्षय ऊर्जा, जल प्रबंधन, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं तकनीकी नवाचार जैसे विषयों पर तैयार किए गए आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किए गए।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित आदि सहित सम्बंधित शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *