
Jalaun News पंचनद महोत्सव व स्नान पर्व की तैयारियों का डीएम-एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) जगम्मनपुर: आज जनपद में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 4 नवम्बर से प्रारंभ होने वाले पंचनद महोत्सव एवं स्नान पर्व की तैयारियों का जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आज पंचनद संगम पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित विभागों को सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। स्नान घाटों पर मजबूत बैरियर और जालियां लगाई जाएं, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तथा जल पुलिस, फायर ब्रिगेड, चिकित्सा दल और सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विद्युत आपूर्ति, पेयजल टैंकर, सफाई व्यवस्था, डस्टबिन, मोबाइल टॉयलेट तथा पार्किंग और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि “क्लीन मेला, स्वच्छ मेला” अभियान के अंतर्गत मेला क्षेत्र स्वच्छ और व्यवस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मेला स्थल पर जीवनरक्षक दवाओं से युक्त दो एंबुलेंस और स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल चिकित्सीय सहायता मिल सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राकेश सोनी, क्षेत्राधिकारी अम्बुज सिंह, खण्ड विकास अधिकारी गजेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




