
पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
( उरईजालौन) जनपद में मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे पर जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए घटना का संज्ञान लिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुबह राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई के पोस्टमार्टम हाउस पहुँचकर मृतक किशोरों के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त कर परिजनों से मिल बंधाया ढांढस। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है और जिला प्रशासन शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता है।मंगलवार रात थाना सिरसा कलार क्षेत्र के ग्राम गधेला में यह हादसा उस समय हुआ जब 11 कुंडीय यज्ञ-भागवत कथा के भंडारे से लौट रहे तीन किशोर तेज रफ्तार बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे हो गए और तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा हादसे के कारणों की जांच जारी है।
