http://www.a2znewsup.com

Jalaun News डीएम का निर्देश विशेष अभियान चलाकर त्योहार के दृष्टिगत गड्ढा मुक्त करें जनपद की सभी सड़कें

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Sep 19, 2025  #Every road in the district should be in good condition and negligence at any level in this work will not be tolerated.




पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरई जालौन)  उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार उरई में अधिकारियों की बैठक कर जनपद की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दो माह के भीतर जनपद की हर सड़क दुरुस्त होनी चाहिए और इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के सभी खंड , मंडी परिषद, जिला पंचायत,क्षेत्र पंचायत,नगर पालिका एवं नगर पंचायत,सिंचाई विभाग, विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों के गड्ढामुक्ति समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करें। इसी प्रकार खंड विकास अधिकारियों को आदेशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को मनरेगा के तहत गड्ढा मुक्त कराया जाए। साथ ही लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को भी जिम्मेदारी दी गई कि प्रमुख मार्गों, संपर्क मार्गों और पंचायत क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत तत्काल प्रभाव से शुरू की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी विभाग सड़क किनारे की झाड़ियों की कटान और सफाई का विशेष ध्यान रखें, ताकि यातायात सुचारू हो और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि अभियान की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी और यदि किसी स्तर पर ढिलाई पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क को गड्ढामुक्त करने  हेतु जिम्मेदारी तय, लापरवाही पर होगी कार्रवाई।लोक निर्माण विभाग के सभी खंड , मंडी परिषद, जिला पंचायत,क्षेत्र पंचायत,नगर पालिका एवं नगर पंचायत,सिंचाई विभाग, विकास प्राधिकरण को दिया स्पष्ट निर्देश सभी संबंधित विभाग /अधिकारी राज मार्गों एवं सड़क के किनारे उगी हुई  झाड़ियों को प्राथमिकता पर हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ करायें इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *