
पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: आज जालौन जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि जनपद के किसान भाइयों को सूचित करना है कि रबी 2025-26 में सरकार के द्वारा अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे बीजो के वितरण का मूल्य, अनुदान एवं कृषक अंश का विवरण निम्नवत है। उन्होंने बताया कि *फसल/प्रजाति गेहूँ* बीज का प्रकार प्रमाणित, विक्रय दर 4680, सरकार अनुदान 2340, कृषक अंश 2340, *जौ* बीज का प्रकार प्रमाणित, विक्रय दर 4500, सरकार अनुदान 2250, कृषक अंश 2250, *तोरिया* बीज का प्रकार प्रमाणित, विक्रय दर 10847, सरकार अनुदान 5424, कृषक अंश 5424, *राई/सरसो* बीज का प्रकार प्रमाणित, विक्रय दर 10847, सरकार अनुदान 5423, कृषक अंश 5423, *अलसी* बीज का प्रकार प्रमाणित, विक्रय दर 14500, सरकार अनुदान 7250, कृषक अंश 7250, *चना* बीज का प्रकार प्रमाणित, विक्रय दर 10320, सरकार अनुदान 5160, कृषक अंश 5160, *मसूर* बीज का प्रकार प्रमाणित, विक्रय दर 11050, सरकार अनुदान 5523, कृषक अंश 5523, *मटर* बीज का प्रकार प्रमाणित, विक्रय दर 7093, सरकार अनुदान 3574, कृषक अंश 3574 है।
अतः जनपद के कृषक भाइयों से अपील है, कि विकास खण्ड स्तर पर संचालित 13 राजकीय कृषि बीज भण्डारों से निम्न तालिका के अनुसार बीज प्राप्त करने का कष्ट करें, यदि किसी प्रकार की समस्या होने पर जनपद स्तर पर संचालित कन्ट्रोल रूम के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते है।
