
Jalaun News महिला पुलिस ने युवक को थप्पड़ जड़ा युवक ने कहा पुलिस ने थप्पड़ क्यों मारा?
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Oct 23, 2025 #photo and video goes viral on social media, #Woman constable slaps man, #youth protests
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरई जालौन) उरई: दिनांक २२)१०/२५ को जनपद जालौन में थाना कोतवाली उरई पुलिस ने चेकिंग के चौरान High voltage drama
हाई वोल्टेज ड्रामा महिला सिपाही का थप्पड़, युवक का विरोध फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर विडियो वाइरल जिला मुख्यालय जालौन उरई शहर के बीचों-बीच बुधवार रात्रि (पुराना नाम मछर चौराहे) यानी शहीद भगत सिंह चौराहे पर 💯 युवक सवाल थप्पड़ क्यों मारा—? की आवाज़ गूंज उठी। उरई थाना कोतवाली पुलिस की चेकिंग के दौरान महिला सिपाही और मोटरसाइकिल सवार युवक के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि पूरा चौराहा रणभूमि बन गया।
वीडियो या फोटो में आप साफ दिखाई दे रहा है ।
युवक बार-बार कह रहा था ह। युवक ने कहा आप चालान काट सकती हैं, लेकिन थप्पड़ नहीं मार सकतीं कानून हमें भी पता है।
भीड़ जुटी, कैमरे ऑन हुए, और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर घटना की फोटो व वीडियो वायरल हो गया।
पुलिस का कहना “युवक तेज़ रफ्तार में था, रोकने पर बहस करने लगा।”वहीं युवक का आरोप मैंने कागज़ दिखाए, फिर भी थप्पड़ मारा गया।”
अब जांच के आदेश दिए गए हैं,
चौराहे पर CCTV और मोबाइल फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पर बड़ा सवाल वही
? क्या चेकिंग के नाम पर थप्पड़ मारना सही है?
? या फिर जनता पुलिस से टकराने लगी है?
Social media पर अब बहस गरम है।कहीं लोग पुलिस का साथ दे रहे हैं,?
तो कहीं कह रहे हैं।अब पुलिसिंग डर नहीं, दहशत बन गई है।



